2020/08/15

पहले दर्ज हुआ थाना में मुकदमा फिर हुई प्रेमी युगल की शादी ,3 वर्ष से चला रहा प्रेम प्रसंग

DESK -Up BALIYA- से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।जनपद के सहतवार थाने क्षेत्र के मंदिर में बुधवार को दो प्रेमी युगल की शादी की रस्म पूरी की गई।बताया जा रहा है कि sunita kumari उम्र 21 वर्ष पुत्र shambhu ram निवासी harpur थाना सहतवार एवं Dhannjay ram 24 पुत्र sudesh war ram निवासी raja गांव थाना कोतवाली बांसडीह के बीच लगभग 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

यह प्रेम प्रसंग लड़के पक्ष वालों को नागवार लगा। कई बार सम्मानित लोगों के बीच पंचायत भी हुई। लेकिन मामला नही बना तो लड़की पक्ष के पिता shambhu ram ने स्थानीय थाने में लड़के के विरुद्ध तहरीर दी। तहरीर के आधार पर स्थानीय police ने लड़के को arrest कर लिया।

तब क्षेत्र के सम्मानित लोग, पक्षकारों ने इस मामले में निर्णय लिया कि शादी करा दी जाती है। थाने के मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया गया। शादी के दौरान वर वधू एवम pandit ने मास्क लगाकर शादी की रस्म पूरी की। यह शादी विद्वान pandit के मंत्रोच्चार के साथ सम्पन हुई। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुआ है। इस शादी में पूर्व सैनिक शशिकांत सिंह ranjan singh , mithilesh tiwari, sanjay tiwari,  एवं वर-वधू पक्ष के लोग उपस्थित रहे।