2020/08/15

बिहार से बड़ी खबर -पति की मौत के गम में 2 बच्चों के साथ आहर में कूदी महिला, तीनों की हुई मौत

BIHAR-NAWADA-जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है।
एक महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ आहर में कूदकर sucide  कर ली है. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना police  को दी मौके पर police पहुंच कर तीनों के शव को बरामद कर लिया है. महिला की पहचान  sushma devi  के रूप में हुई है. महिला ने अपने दो छोटे  Kids के साथ sucide कर ली।

मृत महिला सिरदला थाना क्षेत्र के चिरैया गांव की रहने वाली बताई जा रही है. महिला के पति विजय राजवंशी की मौत हो चुकी है. कहा जा रहा है कि पति की मौत के बाद महिला बुरी तरह आहत थी. Mental Balance बिगड़ गया था.इन्ही के कारण ये बड़ा कदम उठाया।

महिला के husband vijay rajwanshi का इसी साल calcutta में march महीने में road accident  में मौत हो गई थी. Husband की मौत होने के बाद महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. तब से लेकर आज तक वह अपने मायके मेसकौर थाना क्षेत्र के नन्हू पथरा गांव में रहती थी. मायके से ही उसका इलाज भी चल रहा था. दो बच्चे 7 साल का लड़का और 4 साल की लड़की भी साथ ही रहते थे.

महिला के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम वह अपने मायके से ससुराल जाने की बात कहकर निकली थी. मगर महिला ससुराल ना जाकर सिरदला थाना क्षेत्र के ही लौन्द  station के समीप एक आहार में पहुंची. फिर उसने दोनों बच्चों को गमछे से लपेटा और आहार में कूदकर sucide कर ली. शनिवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो police को सूचना दी गई. मौके पर गोताखोर को बुलाकर दोनों शव को निकाला गया. police ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर hospital भेजा दिया है.घटना के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

News18