2020/07/22

समस्तीपुर-रोसड़ा के प्रेमी युगल ने भागकर बेगूसराय के हनुमान मंदिर में रचाई शादी कसमें खाई-VIDEO

BIHAR- Samastipur जिला रोसड़ा से एक खबर सामने आ रही हैं।जो पूरे देश भर में कोरोना महामारी को लेकर lockdown हैं।

परिजनों ने प्यार के बाद शादी करने से मना कर दिया था।Rosera शहर के प्रेमी जोड़े समस्तीपुर जिले की सीमा पार कर मंदिर में शादी कर ली।प्रेमी युगल का कहना था कि दो अलग-अलग समुदाय से होने के चलते परिजन शादी को तैयार नहीं हो रहे थे। इसलिए घर से भागकर हमदोनों को यह कदम उठाना पड़ा।

Sturday की देर शाम Begusarai के छौड़ाही की सीमा से सटे खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के चलकी ब्रह्मस्थान के समीप स्थित बाल ब्रह्मचारी हनुमानजी को साक्षी मानकर शादी रचाते हुए साथ जीने मरने की कसमें खाई.


दोनों प्रेमी युगल की खबर को सुनते ही भीड़ एकजुट हो गई।वहाँ के लोंगो ने दोनों प्रेमी युगल को पूछताछ की उन्होंने बताया रोसड़ा वार्ड नंबर 11 निवासी स्व ब्रह्मदेव महतो के पुत्र विक्रम कुमार तथा वार्ड नंबर 9 निवासी मुन्ना सहनी की पुत्री गुंजा कुमारी के रूप में परिचय दिया। 

बताया जा रहा है प्रेमी युगल दिन से ही बाइक पर दौलतपुर मालीपुर पथ पर इधर-उधर घूमते देखे गए।जैसे ही शाम ढली और अंधेरा छाया तभी मौका देखकर वे हनुमान मंदिर में पूजा करने के बहाने दाखिल हुए और मंदिर के पुजारी को दक्षिणा थमाया और प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी व एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर बिना बैंड-बाजा, बारात के शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।