2020/07/10

SAMASTIPUR-नागपंचमी पूजा हुई संपन्न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग टायं- टायं फिश

BIHAR-SAMASTIPUR- विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के सिघियाघाट बाजार स्थित पंचवटी चौक, कोदरिया वार्ड संख्या- 2, महादलित समुदाय स्थित मां भगवती मंदिर, कल्याणपुर दक्षिण विशनपुर, कल्याणपुर उत्तर पछियारी टोल , मुस्तफापुर पंचायत के मालिकाना, सिंघियाघाट बांध किनारे,भीड़ी पर सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मां भगवती और नाग देवता का पूजा संपन्न हुई। जिसमें वन्य प्राणी विषैले सांप से भगत और सहयोगी खेलते नजर आए। वही कोदरिया वार्ड संख्या दो, महादलित समुदाय स्थित मां भगवती मंदिर परिसर को बांस से प्रतिबंधित कर पूजा अर्चना की जा रही थी। जिसमें व्यवस्थापक द्वारा मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अंदर जाने दे रहे थे। उल्लंघन करने वाले को बैरंग वापस कर दिया जाता था। वहीं बसंत साउंड सर्विस के द्वारा लोगों से बार-बार अपील की जा रही थी  कि मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मंदिर कैंपस में प्रवेश करें। वहीं सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही कुछ जगहों में सरकार के आदेशों को धता बताते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रहा टांय-टांय फिस। जबकि प्रशासन हमेशा लोगों के सहयोग में लगी रहती है। समझाती है कि कोरोना महामारी से बचाव का प्रथम रास्ता सोशल डिस्टेंशन है परंतु लोग समझने के लिए तैयार नहीं है। इसी कड़ी में कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नहीं देखा गया। वहीं प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखाई दी।

Report-SANJAY KUMAR SINGH