2020/07/12

SAMASTIPUR-हड़ताली डाटा ऑपरेटरों ने डीएचएस के समक्ष किया प्रदर्शन

BIHAR-SAMASTIPUR-आउटसोर्सिंग DATA ENTRY OPRATIOR संघर्ष समिति के बैनर तले सदस्यों ने शनिवार को 25वें दिन भी जिला HEALTH समिति OFFICE के समक्ष धरना दिया। आक्रोशितों ने HEALTH मंत्री और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हड़तालियों की मुख्य मांगों में लगातार सात वर्षों से कार्य कर रहे  DATA ENTRY OPRATIOR का कार्य स्वास्थ्य विभाग में लिए जाने की रही। 
इस दौरान एक सभा हुई। सचिव चंदन कुमार ने कहा कि हड़ताल के 25वें दिन भी अभी तक हमलोगों सिविल सर्जन द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया है जबकि हमलोग टंकण दक्षता परीक्षा 2013 में समाहरणालय में देकर आए है। अन्य सभी जिलों में सीएस द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा है। 
आक्रोशित डाटा ऑपरेटरों ने निर्णय लिया कि 13 जुलाई को जिला स्वास्थ्य समिति का घेराव करते हुए तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही सिविल सर्जन और डीपीएम की होगी। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो अ‌र्द्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।