BIHAR-SAMASTIPUR- रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी हीरा देवी पति सेठो दास ने हसनपुर थाना को आवेदन देकर उसके साथ किए जा रहे छेड़छाड़ जबरदस्ती घर में आग लगा देने से संबंधित आवेदन हसनपुर थाना को दिया जब कार्यवाही नहीं हुई तो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा को आवेदन देकर कार्रवाई करने का मांग किया ।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर ने हसनपुर थाना अध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जब कार्रवाई नहीं हुई तो हीरा देवी ने हसनपुर थाना अध्यक्ष अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर मानवाधिकार आयोग पटना महिला आयोग पटना पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा एवं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को निबंधित डाक के माध्यम से आवेदन दिया है ।
अधिक समय बीत जाने के बाद आ वेदिका ने थानाध्यक्ष हसनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से सूचना अधिकार के तहत क्या कार्रवाई हुई है या नहीं हुई है इसकी जानकारी मांगी ।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा ने ज्ञापांक 1288/दिनांक 16/6/20 के द्वारा कृत कार्रवाई की गई आवेदक को अवगत कराने का निर्देश हसनपुर थाना अध्यक्ष को दिया बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई हसनपुर थाना के एएसआई संतोष कुमार ने आवेदक हीरा देवी को दुधपुरा पुलिस कैंप में बुलाकर घटना की जानकारी लिया। दूसरे पक्ष को भी संतोष कुमार ने पुलिस कैंप पर बुलाया दोनों पक्षों को अलग-अलग मोटी रकम देने की बात की गई आवेदक द्वारा रकम देने से इंकार कर गया तो कहा गया जिंदगी भर आवेदन देते रहिए कार्यवाही कुछ नहीं होगा यह कह कर पुलिस कैंप पर ही बैठे-बैठे जांच कर लिया पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंचे ग्रामीणों ने बताया यह घटना वर्षों से घट रही है इसका कारण देवधा गांव से आकर बेला गांव में जमीन खरीद कर बस जाना है कुछ लोगों के नजर में वह जमीन गीध दृष्टिकोण से कोई और आदमी खरीदते जो जमीन सेठों दास ने खरीद लिया मामला वहीं से बिगड़ते रहा सेठौ दास 20 वर्ष पहले जमीन खरीद करके उसका दाखिल काबिल हो गया जमीन ठीठर यादव एवं गंगो यादव से खरीद किया था ।
गणेश दास पिता मनोहर दास वह जमीन लेना चाह रहा था गणेश दास के रिश्तेदार बटन दास ने सेठो दास को गांव से भगाने के फेरे में लग गया कुछ असामाजिक तत्व को भेजकर उसे तंग तबाह करने लगा फूलों दास विपिन दास कुंदन दास मोहन चौपाल सभी मिलकर हीरा देवी के साथ छेड़छाड़ विभिन्न खडयंत्र करने लगे। सेठो दास अल्पसंख्यक होने के कारण उसकी एक न चली गांव से भगाने के फेरे में हैं बेला गांव के लोग लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है । न्याय की आस में है हीरा देवी न्याय की जगह इन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
REPORT-SANJAY KUMAR SINGH