BIHAR-MUZAFFARPUR-अधिवक्ता NEERAJ SINGH RANA को गोली मारने के मामले में POLICE को बड़ा सुराग मिला है। दादर POLICE LINE से गिरफ्त में आए RAJAN KUMAR उर्फ MONU ने इस कांड के राज खोले हैं। BIBIGANJ OVERBRIZ के नीचे वाहन जांच के दौरान POLICE ने उसे गिरफ्तार किया था। उसके पास से लोडेड कट्टा व कारतूस मिला था।
उसने police को बताया कि खगड़िया के happy व rahul ने अधिवक्ता को गोली मारने की साजिश रची थी। उसे व राहुल को 20-20 हजार रुपये की एडवांस सुपारी मिली थी। काम होने के बाद और रुपये देने का आश्वासन दिया गया था। गोली मारने के समय हैप्पी भी मौजूद था।
पुलिस पूछताछ के क्रम में राजन कुमार उर्फ़ मोनू ने बताया की गत 7 जून को खबड़ा में वकील नीरज कुमार राणा पर अन्य दो साथियों के साथ गो’ली मा’र कर ज’ख़्मी कर दिया था. पारिवारिक विवाद के कारण इस घट’ना को राहुल कुमार द्वारा पैसा देकर का’रित करवाया गया था. एसएसपी ने बताया की पुलिस टीम अन्य अपरा’धियों की तलाश में छा’पेमारी कर रहीं है, घट’ना में शामिल सभी अपरा’धियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा.
7 जून को अधिवक्ता नीरज सिंह राणा को खबड़ा स्थित मार्केट पर बाइक से आए तीन युवकों ने गोली मार दी। इससे पहले उन्हें एससी-एसटी केस में पैरवी करने के लिए विक्रम राहुल नाम के व्यक्ति के फेसबुक मैसेंजर से संपर्क किया था। केस में पैरवी के लिए कॉल कर घर से खबड़ा स्थित मार्केट पर बुलाया था। वहां एक युवक पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा था। उसे उठाने के लिए जैसे ही झुके दूसरे युवक ने उन्हें गोली मार दी।