DESK-कोच्चि-NIA-सोना तस्करी मामले में मुख्य आरोपियों स्वप्ना SURESH और SANDEEP NAYAR को SATURDAY को BENGALURU से ARESST कर लिया. तिरुवनंतपुरम INTERNATIONAL AIRPORT पर राजनयिक के सामान के जरिए 30 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में NIA ने स्वप्ना समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बात दें कि स्वप्ना SURESH उन चार आरोपियों में से एक है जिनके खिलाफ 30 किलोग्राम सोने की तस्करी मामले में NIAने मामला दर्ज किया है.तिरुवंतपुरम से स्वप्ना, सारिथ और SANDEEP NAYAR और फाजिल फरीद तस्करी मामले में आरोपी हैं. NIA समेत केंद्रीय एजेंसियों और सीमा-शुल्क विभाग ने KERAL HIGH CAURT में स्वप्ना की अग्रिम जमानत याचिका विरोध किया था.
इस मामले पर KERAL KE CM पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि सोने की तस्करी मामले की दूसरी आरोपी स्वप्ना SURESH ने केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी अवसंरचना लिमिटेड के तहत स्पेस पार्क में नियुक्ति हासिल करने के लिए B.COM का फर्जी प्रमाणपत्र कथित तौर पर सौंपा था. विजयन ने कहा है कि POLICE को शिकायत मिली है इसकी जांच करवाई जाएगी.