2020/07/21

बिहार-दारू के नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने जमकर किया हंगामा कहा आत्महत्या कर लूंगा

BIHAR-कटिहार के सदर HOSPITAL में MONDAY को नशे में धुत्त एक पुलिसकर्मी ने जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मी ने वरीय पदाधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया ।

और कहा कि वे डिप्रेशन में आकर SUSHANT SINGH की तरह SUCIDE कर लेंगे। वहां मौजूद दूसरे जवानों ने किसी तरह पुलिसकर्मी को संभाला और जांच के बाद घर भेज दिया।

नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ध्रुव kumar singh BMP-7 में तैनात है। ड्यूटी के दौरान उसने शराब पी ली थी। अधिकारियों ने जांच के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा था। 

यहां आते ही उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी नशे में कह रहा था मेरी WIFE का OPRATION कराना है लेकिन मुझे छुट्टी नहीं मिली।

और वह नशे में धुत हो गया।हमारे department में सब मिले हुए हैं और मुझे प्रताड़ित करते हैं। विभागीय अफसर हमलोगों को शोषण कर रहे हैं। हम आत्महत्या कर लेंगे।पुलिस इस मामलों को लेकर जांच कर रही हैं।