उस शख्स ने POLICE, बीवी-बच्चों और भीड़ के सामने ही एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिया. यह मामला वाकया भीलवाड़ा जिले का है.
भीलवाड़ा में police ने बिना हेलमेट के एक bike सवार का चालान काटा तो उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने सारे कपड़े एक-एक कर खोल कर हंगामा कर दिया.
बताया जा रहा हैं कि mewara kumawat अपनी wife और बच्चे के साथ bike पर जा रहा था कि ajmer चौराहे पर पुलिसकर्मी ने helmate नहीं होने की वजह से रोक लिया.उसे चालान काट दिया उसके बाद युवक अपना करतूत दिखाने लगा।
युवक बार बार कह रहा था इतनी ईमानदारी से रह रहे हैं लेकिन फिर भी तकलीफ दी जा रही है. इतना चालान हम कहां से भरेंगे, मैंने तो कपड़े उतार दिए हैं फिर चाहे भले ही मुझे मार लो.