Medical student selfie ले रहा था. इसी दौरान वह फिसल गया और झरने में बह गया. Student की लाश को स्थानीय लोगों और ओडिशा डिजास्टर रैपिड action force की team ने सुबह झरने से निकाला.
Thurday ko Student हमेशा की तरह morning की सैर पर निकला और बाद में झरने के पास गया. पहले तो उसने वहीं से अपने दोस्तों के पास video call किया. इसके बाद थोड़ा और ऊपर जाकर selfie लेने गया और वहीं से वह फिसल गया.
जब वह पूरे दिन morning की सैर के बाद वापस नहीं आया, तो उसके परिवार ने उसका पता लगाने की कोशिश की. Subham के दोस्तों ने ही परिवार को बताया कि shubham ने उसी जगह से video call किया था. इसके बाद सबको आशंका हुई.
शुभम का शव शुक्रवार सुबह झरने में तैरता हुआ मिला, स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस और ODRAF टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. देवगढ़ पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. शुभम प्रयागराज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था.