BIHAR-BEGUSARAI- में दो अलग-अलग पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई । पहली घटना बखरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है, जहां मनीष चौधरी का 5 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार आज दोपहर अचानक घर से लापता हो गया। खोजबीन के दौरान लोगों ने पोखर में उसे देखा जिसके बाद उसका शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह पोखर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना रतनपुर ओपी के विशनपुर चतुर्भुज रतनपुर पोखर की है जहां पसपूरा निवासी मधुसूदन पासवान का 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार स्नान करने के दौरान पोखर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में लोग पोखर पहुंचे जहां रोहित की तलाश की जा रही है । दोनों घटनाओं के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्चों की मौत से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर दोनों जगह पुलिस पहुंच आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।