2020/07/08

बड़ी खबर-विकास दुबे का करीबी अमर दुबे पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, कानपुर केस में था शामिल

UP-KANPUR में 8 पुलिसकर्मियों की murder के बाद से फरार चल रहे vikash dube के करीबी साथी amar dube को hamirpur में मारा गया है। up के अपर police महानिदेशक  prashant kumar ने बताया कि आज सुबह hamirpur मौदहा थानाक्षेत्र में stf up एवं स्थानीय police से मुठभेड़ में vikash dube gang का शातिर अपराधी amar dube मार गिराया गया है। यह kanpur हत्याकांड का नामज़द एवं वांछित अभियुक्त था. 

POLICE अफसरों के मुताबिक बड़खल CHOWK के पास ओयो HOTEL है। इसमें VIKASH के रुकने की सूचना पर POLICE पहले उसके मददगार को लेने भारत COLONY पहुंची। यहां उसने दो लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें लेकर HOTEL पहुंच कर घेरा बंदी की। पर, POLICE के पहुंचने से पहले वह फरार हो चुका था। CCTV फुटेज में वह बाहर खड़ा दिखायी पड़ा। रिसेप्शन के पास की भी फुटेज मिली है। इसमें नीली TI SHRT पहने वह खड़ा हुआ है। उसके पास एक BLACK BAG भी था। बाल उसने काफी छोटे करा रखे हैं। STF की एक TEAM भी देर रात के लिए वहां रवाना हो गई थी। 


Up
 का इस समय का most wanted हिस्ट्रीशीटर vikash dube faridabad में national हाईवे के पास एक hotel में रुका हुआ था। उसके साथ दो और साथी ठहरे थे। vikash faridabad में रहने वाले अपने एक परिचित की मदद से delhi की caurt में समर्पण करने की तैयारी में था। stf और hariyana police को tuesday शाम इस बारे में भनक लगी लेकिन इन टीमों के पहुंचने से पहले एक बार फिर vikash dube का network भारी पड़ गया और वह वहां से फरार हो गया। delhi, hariyana और up सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई थी।