पहुंचे प्रेमी युगल की शादी की तमाम तैयारियों पर SATURDAY को उस समय पानी फिर गया जब नगर थाना परिसर में होने वाली शादी को लॉकडाउन को लेकर टाल दिया गया। इस दौरान शादी की तैयारी को लेकर मौरी, मुकुट, चुनरी, जयमाल समेत अन्य सामान जुटा लिए गए, अब फेरे व जयमाल की तैयारी होनी थी। नगर थाने में उत्सवी माहौल के बीच ठीक ऐन वक्त पर POLICE ने शादी कराने से अपने हाथ पीछे खींच लिया जिसके बाद शादी के जोड़े में प्रेमी युगल को AUTO बुला कर नगर थाने से विदा कर दिया। प्रेमी युगल ने शहर के काली MANDIR में शादी रचाकर अपने घर की ओर रवाना हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के कुरेठा निवासी SUBODH गोस्वामी के पुत्र PUSPRAJ गोस्वामी व फुलहरा पंचायत निवासी MD इजराइल की पुत्री शरीफन KHATUN के बीच 5 YEAR पूर्व LOVE हो गया था। PUSHPRAJ अपनी गाय चराने जाता था वहीं शरीफन KHATUN अपनी बकरियों को लेकर जाती थी। दोनों के बीच आखें चार हुई और दोनों ने एक साथ जीने व मरने की कसमे खाई। धर्म शादी के आड़े आने लगा, स्वजन बिफर गए और दो दिलों को मिलने में चेरियाबरियारपुर निवासी बाधक बनने लगे। इसी क्रम में बीते THURSFAY को दोनों ने भाग कर शादी रचाने की ठान ली और बस से KATIHAR से BEGUSARAI पहुंच गए। स्वजनों ने स्थानीय थाने में मामला तो दायर नहीं कराया लेकिन प्रेमी युगल का पीछा करते BEGUSARAI तक पहुंच गए। इधर प्रेमी की बुआ चेरियाबरियारपुर के खांजहांपुर निवासी DASHRATH गोस्वामी की पत्नी SAROJAN DEVI की मदद से प्रेमी युगल को BEGUSARAI बस पड़ाव से बरामद कर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान बालिग प्रेमिका ने प्रेमी के साथ ही शादी रचाने की जिद दुहराई जिसके बाद प्रेमिका के स्वजनों को बैरंग लौटना पड़ा। SATURDAY को नगर थाना परिसर में ही शादी कराने की तैयारियां जोर पकड़ने लगी।
प्रेमी युगल की शादी को ले नगर थाना परिसर में मीडियाकर्मियों की भीड़ जुटी और POLICEKARMI भी शादी को लेकर उत्साहित दिखने लगे। नगर थानाध्यक्ष AMRENDRA KUMAR JHA महिला थानाध्यक्ष RAJRANJNI समेत अन्य ने तैयारियों को अमलीजाम पहनाना शुरू किया। अचानक वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आते ही तैयारियां धरी रह गई। POLICE ने शादी कराने से अपने हाथ खींच लिए और मौके पर ऑटो बुलाकर शादी के जोड़े में प्रेमी युगल को विदा कर दिया गया। प्रेमी युगल ने कालीमंदिर में शादी रचा कर अपनी नई दुनिया बसा ली और खुशी-खुशी BEGUSARAI से कटिहार के लिए रवाना हो गए।
INPUT-JAGRAN