BIHAR-अरवल जिले में रविवार की देर रात हु्ए भीषण (Road Accident) में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं इस हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, सिगोड़ी थाना के धोखहरा गांव के समीप रविवार की देर रात एक अनियंत्रित टाटा सूमो ने सवारी ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिसमें ऑटो पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, इस दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हुए, जिनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
सूचना मिलते ही सिंगोड़ी और किंजर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई, हालांकि सूमो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतकों की पहचान सिंगोड़ी थाना के नदहरी गांव निवासी विकाश कुमार (20), नीरज राम (22) व सरयुग बिंद 40 एवं अरवल किंजर थाना महरिया सारदा बिंद (30) के रूप में हुई है। जबकि घायल कुंदन कुमार समेत 3 लोग को गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया।