2020/07/21

रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ऐसी तस्वीर, तापसी पन्नू ने कहा- मैं तुम्हें ब्लॉक करूंगी

DESK-MUMBAI--साउथ इंडियन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इंस्टाग्राम पर शेयर की जाने वाली तस्वीरों पर यूजर्स जमकर रिएक्‍शन देते हैं. रकुल साउथ के साथ-साथ हिन्दी सिनेमा दर्शकों में भी काफी मशहूर हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी एक ऐसी तस्वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को भी उनसे जलन हो गई! तापसी ने अपने व्यंगात्मक अंदाज में रकुल की तस्वीर पर कमेंट ‌किया.
यहाँ देखें

दरअसल रकुल ने जिम जाने को मिस करते हुए अपनी एक जिम वाले आउटफ‌िट में तस्वीर शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा, "जिम जाने के इंतजार तक पुरानी तस्वीरों को देखकर ही फ‌िट रहने का एहसास करना होगा." इसके बाद उन्होंने अपनी जिम वाली ड्रेस पहने एक तस्वीर शेयर कर दी. इसको देखने के बाद उनके बहुत से फैन्स उन्हें तराशी हुई खूबसूरत मूरत बता रहे हैं तो कोई कह रहा है कि उन्हें जिम की कोई जरूरत नहीं है वो पहले से ही काफी मजबूत हैं. लेकिन सबसे चौंकाने वाला कमेंट उनकी को-एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आया. तापसी ने यह तस्वीर देखने के बाद कहा कि वो रकुल को ब्लॉक कर देंगी.