BIHAR-समस्तीपुर- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में दिन-व-दिन अनहोनी घटनाएं लूट, अपहरण,हत्या, चोरी जैसी घटनाएं घटती ही जा रही है। भारी मात्रा में शराब बरामद होती जा रही है और पुलिस अनभिज्ञ बनते जा रही है।
छानबीन और कार्रवाई करते जा रही है और घटना का सिलसिला बढ़ते ही जा रहा है। आखिर विभूतिपुर थाना क्षेत्र में यह हो क्या रहा है ? यह एक सोचनीय बिंदु है और प्रशासन के लिए एक सवाल खड़ा हो रहा है।
हम बात कर रहे हैं विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका का जहां रजनीश कुमार, वार्ड संख्या- 9 पिता- ब्रजकिशोर चौधरी के घर से दिनांक- 15/ 7/20 के रात्री को घर के दरवाजे पर से बीआर 33 जेट 9635 नंबर की बुलेट गाड़ी अचानक गायब हो गई।
जिसको लेकर रजनीश कुमार ने विभूतिपुर थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि दिनांक- 15/ 7/20 को रात्रि में मेरे दरवाजे पर से अज्ञात चोरों ने बीआर 33 जेड 9635 नंबर की बुलेट गाड़ी चुरा लिया। जिसे अपने स्तर से काफी खोजबीन की है लेकिन नहीं पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट-संजय कुमार सिंह