2020/07/11

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती

l

Amitabh बच्‍चन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अमिताभ को कोरोना वायरस हो गया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट किया, मुझे कोरोना हो गया है। अभी हॉस्पिटल में हैं। परिवार और स्टाफ का टेस्ट हो रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में भर्ती किया गया है।अस्पताल अथॉरिटीज को जानकारी दे रही है। परिवार और स्टाफ की भी कोरोना जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वो अपनी जांच करा लें।'

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं। सभी ट्वीट कर बिग बी को पॉजिटिव मैसेज दे रहे हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं।
 वह लगातार पोस्ट्स के माध्यम से अपने गोल्डन मेमोरीज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ ने बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की thi उन्होंने दो फोटोज का एक कोलाज शेयर किया था।