2020/07/12

अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी निकलीं कोरोना पॉजिटिव, जया बच्चन का टेस्ट आया निगेटिव

Aishwarya Rai Bachchan Aaradhya Bachchan tested corona positive: बॉलीवुड के सुपरस्टार Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 
https://twitter.com/ANI/status/1282245852434587651?s=19
अब  Aishwarya Rai Bachchan और उनकी बेटी  Aaradhya Bachchan भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं,  Jaya Bachchan  का टेस्ट निगेटिव आया था.


पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या का एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन अब उनका स्वैब टेस्ट पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था. उन्हें Asymptomatic बताया गया है. 

हालांकि अभी तक ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही हैं. अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि क्या ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वारनटीन किया जाएगा या फिर उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा.