2020/07/13

BIHAR में कोचिंग संचालक की शर्मनाक करतूत, महिला का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की दी धमकी

BIHAR-PATNA के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगरटोली में रहनेवाली एक महिला का अश्लील VIDEO बनाकर उसे VIRAL करने की धमकी देने वाले आरोपित COACHING संचालक को कदमकुआं POLICE ने SUNDAY की देर शाम ARREST कर लिया। पकड़ा गया आरोपित लंगरटोली का ही रहने वाला KEPI YADAV है।पीड़ित महिला की मानें तो आरोपित POSTAL PARK इलाके में COACHING चलाता है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व आरोपित ने उसे अपने पास बुलाया और  झांसा देकर उसका VIDEO बना लिया। बाद में आरोपित VIRAL करने की धमकी देकर BLACK MALE करने लगा। घटना के बाद POLICE ने छापेमारी कर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कदमकुआं थाना प्रभारी NISHIKANT NISHI  ने बताया कि MONAY को कोर्ट में पेशी के बाद आरोपित कोचिंग संचालक को जेल भेजा जाएगा।


रविवार की दोपहर महिला सब्जी खरीदने बाजार गयी तो आरोपित उससे मारपीट करने लगा। इसपर महिला ने अपने बेटे को बुलाया। दोनों के बीच बाजार में मारपीट होने लगी। पुलिस को देख आरोपित वहां से भाग गया। बाद में महिला थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करायी।