2020/07/18

BIHAR-बेगूसराय में नहाने के दौरान युवक डूबा हुई मौत

BIHAR-बेगूसराय: नहाने के दौरान युवक डूबा हुई मौत।शनिवार की सुबह तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत निपनिया-मधुरापुर के सीढ़ी घाट पर नहाने के दरम्यान एक युवक डूब गया। युवक की पहचान फुलवड़िया निवासी 26 वर्षीय राजेश ठाकुर के रूप में की गई है।