बताया जा रहा है कि सुपौल जिले के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के बाजार से एक युवती बुधवार तड़के घर से भाग गई। उसे घर की दीवाल कूदते किसी परिचित ने देख लिया।
इधर, लड़की अपने प्रेमी भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र निवासी राजा हसन के साथ ऑटो से निकली, उधर परिचित की जानकारी के बाद लड़की की खोजबीन शुरू हो गई।
घरवालों ने कुछ पड़ोसियों के साथ सभी रास्तों में लड़की को खोजने निकले। एक पेट्रोल पंप पर ऑटो में तेल लेने के दौरान कुछ परिचित पीछा करते हुए वहां पहुंच गए। परिचितों को देख पकड़े जाने के डर से प्रेमी युगल ने पंप की चहारदीवारी को छलांग लगाकर भागने का प्रयास किया।
घटना की सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
लड़की ने बताया कि घटहा के पास एनएच 57 पर मोटर गैराज मेकेनिक हसन राजा से फरवरी में उसकी मुलाकात बाजार के बैंक में हुई थी। उसने फोन नंबर दिया। उसके बाद हसन से उसकी बराबर बात होने लगी। दो दिन पहले बैंक में हसन से मिली थी।
उसने कहा कि 16 जुलाई से बिहार में कोरोना को लेकर फिर से लॉकडाउन लग रहा है। उससे पहले ही घर से भाग कर दोनों शादी कर लेते हैं। उसने घर से भागने से मना किया तो हसन ने जहर खाकर मरने की धमकी दी। उसकी धमकी से डर जाने के कारण ही उसके साथ भागने को तैयार हो गई।
Input-Hindustan