शुक्रवार को Hindustan timesHindustan times की एक खबर को री-ट्वीट करते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और पूछा है कि क्या सिर्फ बालू से ही ब्रिज बना दिया था?
भज्जी ने तंज करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'नया ब्रिज?' कौन सा सीमेंट इस्तेमाल किया भाई... सिर्फ बालू से बना दिया क्या?' दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जून के महीने में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोपालगंज में बने सत्तरघाट पुल का उद्घाटन किया था।
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह बोले
इसी पुल से लगभग दो किमी दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मी लम्बाई के छोटे पुल का पहुंच पथ कट गया। यह छोटा पुल गंडक नदी पर है जबकि सत्तरघाट पुल अभी भी सुरक्षित है।
छोटे ब्रिज को सत्तरघाट का पुल बताकर बिहार के विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह करार दिया। एनडीए में शामिल एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस घटना में उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
दूसरी तरफ बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने ट्वीट कर सत्तरघाट पुल का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि जिस पुलि की बात हो रही है, वह पूरी तरह सुरक्षित है और जो ब्रिज ढ़हा है, वह अप्रोच ब्रिज है और सत्तरघाट से दो किलो मीटर दूर स्थित है। साथ ही साथ नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी यादव पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगाया।