2020/07/13

BIHAR-शौच के लिए निकली दो बहनों से छेड़खानी व मारपीट थाना में दिया आवेदन

BIHAR MUZAFFARPUR-गायघाट थाना क्षेत्र के एक गाव में शौच के लिए निकली दो बहनों से छेड़खानी व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है जिसमें तीन लोगों को आरोपित किया है। बताया गया कि शनिवार शाम शौच के लिए निकली दो बहनों को आनंद सिंह, छोटू कुमार व श्याम सुंदर सिंह ने जबरन पकड़ छेड़खानी की। लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे पीडिीता के भाई की आरोपितों ने मिलकर पिटाई कर दी। जब पीड़िता ने केस करने की बात कही तो शभू सिंह, रामउदय सिंह, मनीष कुमार, रामबाबू सिंह, शिव कुमार सिंह, जोगेंद्र सिंह मेरे घर में घुस स्वजनों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि मामला भूमि विवाद से संबंधित है। मामले की जाच की जा रही है।