2020/07/09

BIHAR-कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मौत से बिहार CM का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

BIHAR-रक्सौल वार्ड नंबर 16 ब्लॉक रोड निवासी कोरोना पॉजेटिव  एक महिला की मौत पटना मे अस्पताल के लापारही के कारण हो गयी। जिसके विरोध मे समाजसेवी महिला पूर्णीमा भारती के नेतृत्व में पोस्टऔफिस चौक पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रर्दशन किया गया। इस दौरान समाजसेवी पूर्णीमा भारती ने कहा कि पटना के एनएमसीएच अस्पताल मे उक्त महिला को एडमीट कराने के लिए चार से घंटा तक परिजन खड़ा रहे लेकिन अस्पताल प्रसाशन ने एडमीट नही किया नतिजतन कल बुधवार को रात्री में उनकी मृत्यु हो  गयी। जिनका शव अभी तक अस्पताल परिसर में पड़ा हुआ है लेकिन उसे दफनाया तक गया।  बिहार सहित पुरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से त्रस्त है।इस  स्थिति में कोरोना संक्रमित मरिजों का उपचार बिहार के एनएमसीएच सहित किसी भी अस्पतालों मे नही हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार सरकार इसके प्रति गंभीर नही है।जिस कारण कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो जा रही है। इसके लिए जिम्मेदार एनएमसीएच अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए। लेकिन इस तरह के घटना के बाद भी कार्यवाई नही होने के लिए नितीश कुमार पूर्ण रुप से जिम्मेदार है। इसके साथ ही नितीश कुमार मूर्दाबाद, बिहार सरकार होश मे आओ,दोसी अस्पताल प्रसाशक पर कार्यवाई करो का नारा लगाया गया। इस  कार्यक्रम में  अनील गुप्ता,अमितेश कुमार,राजीव गुप्ता,खलिफा,मो निकी,फिरोज, अजय,शैलेंद्र सिंह,मनोथ,सुरज गुप्ता,मीठ्ठू कुमार ,पिन्टु कुमार,आशा देवी,सीमा दे्वी, ज्योति देवी आदि लोग मौजूद थे।

पलटन साहनी की रिपोर्ट