अनजाने नंबर से आाया था फोन-सैटेलाइट इलाके में रहने वाले मनन पारीख एस्टेट ब्रोकर का काम करते हैं। पिछली 12 जून के दिन मननभाई को अनजाने नंबर से मानसी नामक युवती का फोन आया था, बाद में दोनों के बीच मैसेज से बातचीत शुरू हो गई। मानसी ने 16 जून के दिन मननभाई को जायडस अस्पताल के पास मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद वह मननभाई के साथ कार में करीब 45 मिनट तक दोनों घूमती रही। इसी दौरान मानसी ने अपने साथियों को बुला लिया और इन लोगों ने मननभाई से मारपीट भी की। इसके बाद मानसी से छेड़छाड़ की झूठा आरोप लगाकर समाधान के लिए 10 लाख रु. मांगे। बाद में पूरा सौदा पांच लाख रुपए में तय हुआ।
ढाई तोले की सोने की चैन भी ले ली-मननभाई ने अपने कई दोस्तों को फोन किया, लेकिन पैसे की कोई व्यवस्था हुई नहीं। तो आरोपियों ने उनके एटीएम से एक लाख रुपए निकाल लिए और मननभाई की ढाई तोले की सोने की चेन लूट ली थी। इस घटना के पांच दिन बाद मननभाई को फोन पर पैसों के लिए धमकियां देना शुरू कर दीं। मननभाई सीधे थाना पहुंचे और इस मामले केस दर्ज करवाया। सोला पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
Bhaskar