रुपए लूटने के बाद चारों बदमाश पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले। घटना एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर मोड़ के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में कारोबारी कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि वे दुकानों से पैसा वसूल कर परसा लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी उनका पीछा कर रहे थे।
हुसेपुर मोड़ के पास अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार दी और रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकले। बैग में 50 हजार रुपए थे।
थानाप्रभारी राजेश कुमार चौधरी का कहना है कि कारोबारी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।