2020/07/08

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़ 2 लड़का और 5 लड़किया को किया गिरफ्तार

कर्नाटक की राजधानी Bengaluru में CCB की महिला branch ने एक हफ्ते से भी कम समय में शहर में दूसरे sex racket का भंडाफोड़ किया है. बेंगलुरू police ने दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है और पांच महिलाओं को उनके चंगुल से बचाया है. CCB  के police उपायुक्त  kuldeep jain ने बताया, “हमने दो आरोपियों satish और raja को yashwantpur में sex racket चलाने के लिए arrest किया है. दोनों शहर के yashwantpur इलाके के एक लॉज में sex racket चला रहे थे.COVID-19 महामारी के बीच एक हफ्ते से भी कम समय में बेंगलुरू में यह दूसरे sex racket का पदार्फाश किया गया है. पल्मोनोलॉजिस्ट पुन्नम pradeep kumar ने चेतावनी देते हुए कहा, “महामारी के बीच इस धंधे को चलाना दोगुना खतरनाक है. किसी को नहीं पता कि किसे ko rona viras संक्रमण है और यह बीमारी तो एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है.” उन्होंने कहा कि महामारी के बीच HIV पॉजिटिव लोगों को कोरोना से संक्रमण का अधिक खतरा है.