2020/07/13

समस्तीपुर में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-SAMASTIPUR जिले DALSINGHSARAI से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही हैं।भगवानपुर चकसेखु में 18 वर्षिय युवक ने फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली।बताया जा रहा हैं कि दलसिंहसराय शहर के भगवान पुर चकसेखु वार्ड संख्या 4 में किराए के मकान में रह रहे थे युवक।जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के दीनदयाल पुर निवासी सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र सुमन सौरभ पिछले तीन महीने से दलसिंहसराय में रह कर पढ़ाई कर रहा था । रविवार को अचानक रात को फांसी लगा ली।घटना का कारण अभी पता नही चला हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूरी मामलों के लेकर जांच पड़ताल में जुटी हैं।पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं।