2020/07/16

बड़ी खबर-मकान गिरने से दो लोगों की मौत, 13 की हालत नाजुक

DESK-महाराष्ट्र में एक मकान गिर जाने से दर्दनाक हादसा सामने आया है. मुंबई में हुई इस घटना में दो लोगों की जान जा चुकी है. वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए. हालांकि मामले में घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

महाराष्ट्र में ये हादसा मुंबई के मलाड में हुआ है, जहां दो मंजिला घर गिर गया. मकान के मलबे की चपेट में 15 लोग आ गए. इसके बाद सूचना पर मुंबई फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव का काम किया गया.

मौके से 15 लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए हयात अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घटना में 15 में से दो लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है. बाकी 13 लोगों का इलाज किया गया और अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

इस हादसे में मरने वालों में एक पुरुष और एक महिला है. हादसे में 18 वर्षीय फैजल वाहिद सय्यद और 23 वर्षीय अंजुम शहाबुद्दीन शेख की मौत हो गई. फिलहाल घर ढह जाने के बाद मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है.