BIHAR-बारिश के साथ वज्रपात का कहर इस बार बिहार पर ज्यादा बरप रहा है। पिछले कई दिनों से बिहार में वज्रपात से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार को एकबार फिर BIHAR में आसमान से मौत बरसी है। जिसमें अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है।आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार के अलग-अलग 5 जिलों में 12 लोगों की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा बेगूसराय जिले में 7 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही भागलपुर, मुंगेर, कैमूर, जमुई और गया जिले में 1-1 लोगों की जान गई है।