SAMASTIPUR में मुखिया ने चलाया मास्क-साबुन वितरण सह जागरूकता अभियान
BIHAR-SAMASTIPUR-विभूतिपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पतैलिया के मुखिया राम बालक सहनी के नेतृत्व में पंचायत के सभी वार्डों के लोगों के बीच सरकारी खजाने से मास्क और साबुन वितरण किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारीनुसार पिछले दो दिनों से घर-घर जाकर लोगों के बीच कोरोना के इस महामारी के दौर में कोरोना से बचने के उपाय सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क का प्रयोग,साबुन से बार-बार हाथ धोने,सिनेटाईजर का प्रयोग करने आदि का अपील कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों में इस पंचायत में कई कोरोना से संक्रमित मरीज सहित करोना के संदिग्ध मरीज पाए गए हैं।
मास्क और साबुन वितरण में छात्रनेता वीरेन्द्र कुमार,वार्ड सदस्य लक्ष्मी चौरसिया,प्रेमा देवी,अहिल्या देवी,मोहम्मद रूस्तम,वार्ड सचिव कुन्दन कुमार,निराज कुमार सहित सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत के सभी समाजसेवीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं