2020/06/02

PM राहत पैकेज के तहत उठाए गए कदमों से फुटपाथी बिक्रेताओं व किसानों को बड़ी राहत- SUSHIL MODI

BIHAR-PATNA-उपमुख्यमंत्री SUSHIL KUMAR MODI ने कहा कि COVID-19 संकट के कारण सुस्त पड़ी 

गतिविधियों को गति देने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट ने PM राहत पैकेज की कई योजनाओं पर मुहर लगाई है, जिससे फुटपाथी बिक्रेताओं व् किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके तहत सभी नगर निकायों को निर्देश दिया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा फुटपाथी बिक्रेताओं का सर्वेक्षण कर आंकड़ा एकत्रित करें ताकि उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बैंकों से 10 हजार तक कर्ज दिलाया जा सके। वहीं, किसानों से केसीसी के तहत लिए गए फसल ऋण के 01 MARCH  बकाए का 31 अगस्त तक भुगतान कर 5 फीसदी कम ब्याज देने का लाभ उठाने की अपील भी की है।
  
MODI  ने कहा कि नगर विकास विभाग बाकी फुटपाथी दुकानदारों का सर्वेक्षण करा कर उनका आधार व बैंक खाता संख्या संग्रह करेगा। BIHAR सरकार के पास अब तक 72,457 फुटपाथी बिक्रेताओं का डाटा उपलब्ध है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ पर सब्जी, अंडा, फल, चाय,कपड़ा बेचने वालों तथा सैलून व चर्मकार का काम करने वालों को कार्यशील पूंजी के तौर पर 10 हजार रु.तक का कर्ज दिया जायेगा। एक साल के अंदर मासिक किस्त देकर कर्ज चुकाने वालों को 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज अनुदान मिलेगा, जिसकी 700 रु. की राशि डीबीटी के जरिए उनके खाते में भेज दी जायेगी। 

BIHAR में बड़ी संख्या में कार्यरत माइक्रो फिनान्स कंपनियां जो फुटपाथी बिक्रेताओं को पहले से कर्ज देती रही है, इस योजना के तहत भी ऋण दे सकेंगी। 

इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत जिन लोगों का फसल ऋण 01 मार्च से बकाया है, अगर 31 अगस्त तक भुगतान करते हैं तो उन्हें 5 फीसदी कम यानी बिना किसी दंड के मात्र 4 प्रतिशत ब्याज ही देना होगा। सामान्य दिनों में उन्हें 9 से 10 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता। लाॅकडाउन के कारण 31 मई तक की समयसीमा को बढ़ा कर 31 अगस्त कर दिया गया है। अधिक से अधिक किसान अपने बकाए कर्ज का भुगतान कर इस योजना का लाभ उठायें।