बिहार-MADHUBANI RAILWAY STATION पर प्रवासियों को लेकर आनेवाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है।
देश के विभिन्न राज्यों में रह रहे बिहार के लोगों को लाने हेतु राज्य सरकार के प्रयास से भारतीय रेल द्वारा 14 मई से 31 मई के बीच देश के विभिन्न शहरों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था। इसी क्रम में दिनांक-31.05.2020 को चेन्नई से मधुबनी श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात्रि 10ः10 मिनट पर मधुबनी आयी, जिसमें 331 यात्री सवार थे। पुनः जालंधर से मधुबनी ट्रेन अगले सुबह 02ः30 बजे आयी, जिसमें 145 यात्री सवार थे। सभी प्रवासी यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद मधुबनी जिले के प्रवासियों को संबंधित प्रखंड में बस द्वारा भेजने की कार्रवाई की गयी। जहां पंजीकरण के पश्चात रेड जोन से आये यात्रियों को प्रखंड क्वारंटाइन में तथा रेड जोन के अलावे अन्य क्षेत्रों से आनेवाले प्रवासियों को शपथ पत्र भरवाकर होम क्वारंटाइन में रहने हेतु भेजा गया। इसके साथ ही अन्य जिलों के प्रवासियों को पूर्व की भांति भेजने की कार्रवाई की गयी।