-->

Breaking News

अपराधी स्वत्ववादों से संबंधित मामलों के स्पीडी ट्रायल को लेकर संबंधित DM ने पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की

BIHAR ARARIYA-DM PRASHANT KUMAR सी एच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में अपराधी स्वत्ववादों से संबंधित मामलों के स्पीडी ट्रायल को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक  आहूत की गई। बैठक के दौरान DM द्वारा माननीय न्यायालय में लंबित मामलों को ससमय निष्पादन को लेकर कई आवश्यक बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि अपराधिक मामलों के स्पीडी ट्रायल ,मानव व्यापार के मामले अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध लंबित कांड, उत्पाद कांड एवं अन्य कांड से संबंधित मामले के स्पीडी ट्रायल के तहत प्रतिमाह 10 -10 लंबित पुराने मामलों के निष्पादन को लेकर विशेष लोक अभियोजक ,लोक अभियोजक,  सभी अपर अभियोजक एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया तथा  लंबित मामले की  सूची ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं