2020/06/10

DM की अध्यक्षता में योजना विभाग से सम्बंधित पी एम जी ग्रुप की एक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई

BIHAR-MUZAFFARPUR DM  डॉ०चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में योजना विभाग से सम्बंधित पी एम जी ग्रुप की एक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं ,अंतर्विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई एवं उसके क्रियान्वयन में कतिपय कारणों से आ रही दिक्कतों के समाधान हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। 

विधुत विभाग द्वारा बताया गया कि अघोरिया बाजार स्थित जकरिया कॉलनी में ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन में बाधा आ रही है। इस शीघ्र निराकरण करने हेतु एसडीओ पूर्वी को निर्देश दिया गया।वहीं आरसीडी -01 के अभियंता द्वारा बताया गया कि मोतीपुर-बरुराज पथ को लेकर भूअर्जन से सम्बंधित समस्या आ रही है। वही भगवानपुर ओवरब्रिज से सम्बंधित अतिक्रमण को लेकर समस्या की बात कही गई।निर्देश दिया कि आरसीडी पुराने सड़क का नक्शा एनएचआई को भेजे ताकि अतिक्रमण को हटाया जा सकें। इस मामले के निष्पादन करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया। आरसीडी 2 के तहत मीनापुर -राजेपुर कचोलिया तथा पैगंबरपुर पथ के निर्माण में आ रही थी दिक्कतों के संबंध में भी बात रखी गई ।इसे लेकर एडीएम राजस्व,एसडीओ पूर्वी, एवं  जिला भूअर्जन  अधिकारी को निर्देश दिया गया कि संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए उक्त समस्या का समाधान किया जाए। बैठक में आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता की अनुपस्थिति के कारण जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया ।साथ ही इस संबंध में विभाग को प्रतिवेदित करने का भी निर्णय लिया गया ।बैठक में रेलवे ,एनएचआई , पुल निगम,कांटी थर्मल पावर, नगर निगम तथा अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं में जो छोटे-छोटे इसु सामने आए हैं उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों  के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय और पारदर्शिता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन करें इसमें किसी भी तरह की कोताही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी बैठक में उप विकास आयुक्त,नगर आयुक्त ,जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।