2020/06/05

टिड्डियों के प्रकोप से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करेगा प्रचार वाहन DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

BIHAR-BETTIAH- टिड्डियों के प्रकोप से आमजन को जागरूक करने के उदेश्य से DM KUNDAN KUMAR  द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर टिड्डियों के प्रकोप से रोकथाम से संबंधित जानकारी आमजन को उपलब्ध करायेगा। 

इस अवसर पर DM ने कहा कि विगत महीनों में देश के पश्चिमोत्तर STATE  यथा RAJESTHAN, HARIYANA, GUJRAT में टिड्डी दल का भयंकर प्रकोप देखा गया है। इसके प्रकोप से फसलों एवं पेड़-पौधों को काफी नुकसान हुआ है। अब यह टिड्डी दल पश्चिम राज्य से पूरब की ओर UTTAR PRADESH एवं मध्य प्रदेश के पश्चिम इलाकों में देखा जा रहा है। यह टिड्डी दल पूरब की ओर और बढ़ा तो पूर्वी UP होते हुये BIHAR में भी इसके प्रवेश एवं प्रकोप की संभावनाएं है। टिड्डी दल अपने मार्ग में आने वाले हरे पेड-पौधो, साग-सब्जियों एवं फसलों को खाकर भयंकर क्षति पहुंचाते हैं। इनके प्रकोप से बचने हेतु कृषि विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है। साथ ही साथ जागरूकता वाहन के द्वारा भी जिले के लोगों को इनके प्रभाव से बचाने की समुचित व्यवस्था की गयी है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता,  NAND KISHORE साह, उप विकास आयुक्त, RAVINDRA NATH प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, VIJAY प्रकाश, एटीएम अखिलेश कुमार, सुश्री वर्षा कुमारी आदि उपस्थित रहे।