2020/06/09

DM और SP के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान

DM और SP के  नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान
BIHAR-SARAN-DM-सुब्रत कुमार सेन और SP HAR KISHORE ROY के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान।छपरा शहर के ब्यस्ततम इलाके थाना चौक से साहेबगंज तक सड़क पर निकल कर जिलाधिकारी ने लोगो को मास्क लगाने के लिए किया गया जागरूक । फुटपाथी दुकानदार,ठेला, खोमचा,मोची एवम अन्य लोगों को उपलब्ध कराया गया मास्क।नगर निगम के सौजन्य से किया गया मास्क का वितरण |