Input-prabhat
Home
Bihar
Sitamadhi
BIHAR-JOB CARD बनवाने प्रवासी मजदूरों की उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
2020/06/10
BIHAR-JOB CARD बनवाने प्रवासी मजदूरों की उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
BIHAR-SITAMADHI-COVID-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा किय गये लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में विभिन्न प्रदेश से आये मजदूर इन दिनों JOB CARD बनाने के लिए SITAMADHI के बाजपट्टी प्रखंड OFFICE में उमड़ रहे है. इसी क्रम में मंगलवार को चिलचिलाती धूप के बीच प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित JOB CARD बनाने के लिए खोले गये CAUNTER पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ देखी गयी. सबसे दु:खद यह कि यहां SOSHAL डिस्टैंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था न अधिकांश के चहरे पर मास्क या गमछा ही देखा जा रहा था.उनका कहना था कि काम के अभाव में वे लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं. काम नहीं मिला तो परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इस बाबत मनरेगा पीओ आलोक नाथ झा ने कहा कि सोमवार तक 938 लोगों का जॉब कार्ड कंफर्म हो चुका है. बावजूद लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है. इन लोगों द्वारा प्रखंड परिसर में जहां-तहां थूकने के साथ ही फोटो स्टेट के दुकान समेत अन्य स्थानों पर गोलबंद होकर भीड़ लगाया जा रहा है तो खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को कोई नहीं रोक सकता. न लोग सोशल डिस्टैंस कापालन करते हैं न मास्का पहन रहे हैं.