कोरोना से भयभीत न हो , सजग रहें, सचेत रहें ,तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे BIHAR- CM NITISH
BIHAR-CM NITISH KUMAR-कोरोना से भयभीत न हो , सजग रहें, सचेत रहें ,तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे ।धैर्य रखें और प्रशासन के द्वारा जारी किये गए नियमों का पालन कर सहयोग करें ।हम लड़ेंगे जीतेंगे।संभावित खतरा बहुत बड़ा है।हर नागरिक के सहयोग के बिना ये जंग नहीं जीती जा सकती
।महामारी का रूप धारण कर चुके इस कोरोना वायरस के संक्रमण ने देश-दुनिया में जैसी भयावह परिस्थितियां पैदा कर दी हैं उससे बचने के लिए हर किसी को बिना समय गंवाए चेत जाना चाहिए। इस महामारी से तभी लड़ा और बचा जा सकता है जब हर कोई उसमें अपना सहयोग दे और ऐसा करते समय बेहद सतर्क रहे । न डरना है और न डराना है, लेकिन सतर्कता में भी कोई कमी नहीं करना हैं। नि:संदेह परिस्थितियां विकट हैं, लेकिन हौसला बनाए रखना है और इस संकल्प से लैस भी रहना है कि हम सबके सहयोग से जिंदगी बचाने की यह जंग जीत कर रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं