UP-Pratapgarh में भयंकर Road Accident हुआ है. यहां BARISH के चलते कंटेनर TRUCK और स्कार्पियो में जबरदस्त आमने-सामने टक्कर हो गई। ये घटना का मामला नबाबगंज के वाजिदपुर गांव के पास हाईवे पर हाईवे पर ACCIDENT हुआ हैं।
हादसे में 9 लोंगो की DEAD हो गई।मरने वालों में 4 युवक, 3 महिला, 2 बच्चे शामिल हैं।हादसे में स्कोर्पियो ड्राइवर का हालात नाजुक हैं जो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।जानकारी के अनुसार 10 लोग सवार होकर RAJESTHAN से BIHAR जा रहे थे. सभी लोग bihar के भोजपुर के रहने वाले बताया जा रहा हैं।UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.