-->

Breaking News

Sonpur mela 2023 कब शुरू होगा

Sonpur Mela 

बिहार के Sonpur में हर साल सोनपुर मेला कार्तिक पूर्णिमा को लगता है| यह मेला लगभग 1 महीने चलता है|
यह मेला पशु के खरीद बिक्री के लिए लगाया जाता है
लेकिन पिछले वर्ष यानी 2019 से बिहार सरकार ने घोड़े तथा हाथी के बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन आप को मेले में घोड़ा एवं हाथी दिख जाएंगे क्योंकि इसके प्रदर्शनी पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है
पहले या हाजीपुर के हरिहरनाथ में लगता था लेकिन औरंगजेब इन शासन के बाद या फ़ैल  सोनपुर में लगने लगा।
इस मेले के शुरुआत के दिन लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते हैं तथा मेले से विभिन्न प्रकार के वस्तु खरीदते हैं यह मेला पशु एवं पक्षियों के खरीद बिक्री के लिए प्रसिद्ध है लेकिन इस मेले में आप मनोरंजन,खेल,झूले,खाने-पीने की चीजें तथा अन्य विभिन्न प्रकार के आप चीजों से अवगत हो सकते हैं
इस मेले में आपको बिहार की झलकियां दिखेंगी

sonpur mela
Sonpur mela 2022

सोनपुर मेला (Sonpur mela) 2022 में  कब शुरू होगा

सोनपुर मेला हर बार की तरह कार्तिक मास के पूर्णिमा यानी 06 नवंबर को मनाया जाएगा मेला लगभग 32 दिन का चलता है।
इस मेले का उद्घाटन हर साल किन्ही प्रसिद्ध नेता या प्रतिष्ठित व्यक्ति से कराया जाता है । मेले के उद्घाटन के दिन कार्तिक पूर्णिमा होने के कारण से लाखों श्रद्धालुओं का भीर होता है।
यहां देश-विदेश से लोग आते हैं।

कैसे पहुंचे सोनपुर मेला (Sonpur Mela)

बिहार की राजधानी पटना से लगभग 25 किलोमीटर एवं वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर से 4 किलोमीटर है | आप अगर पटना से आ रहे हैं तो प्राइवेट टैक्सी ले सकते हैं अन्यथा पब्लिक बस एवं टेंपो लगातार चलता रहता है
अगर आप हाजीपुर आने के बाद ऑटो स्टैंड से आसानी से ऑटो लेकर सोनपुर मेला जा सकते हैं

कहां रहे सोनपुर मेला में

सोनपुर मेला में वैसे तो सरकारी इंतज़ाम रुकने का किया जाता है एवं टेंट अथवा रेस्ट हाउस लगाया जाता है ।लेकिन मेले में रुकने शोर-शराबा से कम नहीं है इस‌लिए थोड़े दूर हटकर आप होटल या लॉज ले सकते हैं।

और क्या-क्या होता है सोनपुर मेले में


कहां जाता है कि इस मेले में सुई से लेकर हाथी तक बिकता है यानी आप कुछ भी खरीद सकते हैं
इस मेले में थिएटर भी प्रचलित है जो रात ढलते ही कार्यक्रम शुरू हो जाता है जिसे कई बार प्रतिबंध लगाने के लिए मांग उठी है। लेकिन राजस्व जुड़ा हुआ मामला है जिसकी वजह से इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है

क्यों जाएं सोनपुर मेला

अगर आप बिहार के संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं या आप हैं शौकीन जानवरों एवं पक्षियों में या आपको खरीदना है कुछ हाथ से बने हुए कलाकृति या चखना चाहते हैं बिहार का स्वादिष्ट भोजन आप देखना चाहते हैं रंगारंग कार्यक्रम

किन चीजों से रहे सोनपुर मेला में सावधान

अगर आप सोनपुर मेला जा रहे हैं तो पॉकेट मार से हमेशा सावधान रहें। और अपने सामानों को सुरक्षित स्थान पर रखें।क्योंकि यहां आए दिन पॉकेटमार एवं सामान चोरी की घटना सूचना आते रहती है।किसी भी उल्टे पुलते लटरी या ऑफर के चक्कर में ना पड़े। जिस्मफरोशी या किसी भी अन्य चीजों के चक्कर में ना पड़े।

2020 में नहीं मनाया जा सकता है सोनपुर मेला


आप देख सकते हैं कि 2020 में Corona महामारी के कारण मेला एवं सभी भीड़भाड़ वाले आयोजनों को स्थगित किया गया है ।जिसमें ओलंपिक गेम, क्रिकेट मैच इत्यादि हैं।इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है सोनपुर मेले को भी इस बार स्थापित किया जा सकता है जानकारी आते ही हम अपडेट करेंगे।

कैसे पहुंचे सोनपुर मेला (Sonpur Mela)


सोनपुर मेला में किसी भी परेशानी को लेकर आप पुलिस या सोनपुर मेला प्रशासन को संपर्क कर सकते हैं।जिसके लिए कई टूरिज्म के काउंटर बने हैं अन्यथा आप
इस नंबर पर कॉल कर कर सकते हैं ।
+9106158221064
 

मौसम कैसा रहता है

सोनपुर मेला के लगने के समय बिहार में ठंड का मौसम रहता है यानी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक जाता है। इसलिए आप ठंड की सारी व्यवस्था करके हैं।

नीचे मैप का लिंक दिया गया है इससे आप डायरेक्शन फॉलो कर सकते हैं


1 टिप्पणी: