-->

Breaking News

बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का जिले में आना जारी है

Muzaffarpur-बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का जिले में आना जारी है। प्रखंड/ पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर प्रवासी मजदूरों की संख्या में निरंतर वृद्धि के मद्देनजर केंद्रों का सफल संचालन ,सतत अनुश्रवण एवं क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित प्रवासी श्रमिकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सभाकक्ष में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ,नगर आयुक्त सहायक समाहर्ता ,अपर समाहर्ता आपदा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी जुड़े थे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लोग बाहर से ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं। उन्हें रेलवे स्टेशन से रिसीव कर प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर व्यवस्थित रूप से पहुंचाया जाए। इसके लिए पूरी प्लानिंग एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि प्रवासी मजदूरों को असुविधा ना हो ।इसके लिए उन्होंने परिवहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी  को विशेषरुप से  निर्देशित किया ।उन्होंने निर्देश दिया कि यह भी सुनिश्चित करें कि स्वार्थवश कोई असामाजिक तत्व क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ना करें। प्रखंडों के सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारी तथा उनके साथ टैग किए गए पुलिस पदाधिकारी इसका सतत अनुश्रवण करें। 
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि स्थानीय स्तर पर  क्वॉरेंटाइन केंद्रों के संचालन के मद्देनजर अव्यवस्था उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करें। किसी भी तरह का उपद्रव या माहौल खराब करनेवालो को करवाई के जद में लाया जाए। उन्होंने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि अफवाहों से बचें। साथ ही अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर ठोस कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ अचूक रूप से प्रवासी श्रमिकों को उपलब्ध करवाएं। 
उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता आपदा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।उनके नाश्ता, भोजन ,सहायता किट आदि उपलब्ध कराया जा रहा है ।जिलाधिकारी ने पुनः जिले वासियों से अपील की है कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवश्यकता है कि हम बेहद  सजग एवं सतर्क रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क का उपयोग करें एवं सरकार के  दिशा-निर्देशों का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं