-->

Breaking News

lockdown में बिहार आने के लिए किस से संपर्क करें


अगर आप इस लॉक डाउन में बिहार के बाहर फंसे हुए हैं तो घबराए नहीं बिहार सरकार ने लगभग हर राज्यों के लिए नोडल ऑफिसर को चुना है तथा उसका नंबर जारी किया है

कैसे संपर्क करें


नीचे दिए गए फोटो में सभी राज्यों के नोडल ऑफिसर का नंबर लिखित है। आप जिस भी राज्य में आप हंसे वह उस राज्य के नोडल ऑफिसर को कॉल करके सारी जानकारी दे सकते हैं।

गाड़ी कैसे मिलेगा


सारी जानकारी आपको राज्य के नोडल ऑफिसर ही देंगे कब गाड़ी उपलब्ध होगी, कहां से गाड़ी पकड़ना है, किस तारीख को वहां से निकलना है।


कहां तक लाया जाएगा

यह निर्भर करता है कि कितने लोग जाने वाले हैं ज्यादा तर उम्मीद है कि आपके जिले तक छोड़ा जाए क्योंकि वहां से आने के बाद आपको 14 दिन की क्वॉरेंटाइन में रहना होगा उम्मीद है कि आपके जिले तक छोड़ा जाए क्योंकि वहां से आने के बाद आपको 14 दिन की क्वॉरेंटाइन में रहना होगा

बिहार से जुड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए

कोई टिप्पणी नहीं