2020/05/30

मई माह में अबतक 67000 प्रवासी कामगारों का जिला में आगमन-DM

BIHAR-DARBHANGA--कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु राज्य के बाहर से आये कामगारों - श्रमिकों को प्रखंड क्वारंटाइन केन्द्रों में  ठहराया जा रहा है। 3 मई के बाद अबतक राज्य के बाहर से लगभग 67000  कामगारों का जिला में आगमन हो चुका है. उन लोगो को क्वारंटीन केन्द्रों में भोजन, आवासन, चिकित्सा आदि सभी सुविधाएँ सरकारी स्तर पर उपलबध कराई जा रही है।
 जिला के क्वारंटाइन केन्द्रों में ठहराये गये लोगो से भी नियमित फीडबैक लिया जा रहा है। समाहरणालय स्थित क्वारंटाइन अनुश्रवण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता, दरभंगा के निदेशन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी / कर्मी द्वारा कामगारों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जाती है। तदनुसार स्थानीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उनके  समस्याओं का निराकरण कराया  जाता है। जिला क्वारंटाइन कोषांग द्वारा दिनांक 29 मई 2020 को विभिन्न क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित 278 व्यक्तियों से फीडबैक लिया गया ।
 इसमें लगभग 80-90 प्रतिशत व्यक्तियों ने क्वारंटीन केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक बताया गया है. हनुमाननगर प्रखंड अतर्गत कस्तूरबा छात्रावास, पटोरी, उ0 विद्यालय, गोठियारी, उ0 विद्यालय रामपुर, पंचायत सरकार भवन रूपौली, बिरौल प्रखंड के मध्य विद्यालय रोहर, मध्य विद्यालय धकजरी, तारडीह प्रखंड के  पंचायत सरकार भवन कुर्षों, केवटी प्रखंड के मध्य विद्यालय खिरमा, पथरा आदि क्वारंटीन केंद्रों पर प्रवासियों ने सभी व्य्वश्था पर संतोष व्यक्त किया है और नाश्ता/खाना समय पर मिलने की बातें बताई गई है । 
वहीं बिरौल प्रखंड अतर्गत प्रा. वि. सैदाबाद,  कन्या क्वारंटाइन केन्द्र में प्रवासी द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों  को किट्स नही प्राप्त हुआ है। इस पर अंचालाधिकारी बिरौल एवं  उक्त केन्द्र के प्रभारी को छूटे हुए प्रवासियों को तुरंत किट्स उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ।इसके साथ ही घनश्यामपुर प्रखंड के उ0 म0 विद्यालय मकतब पाली क्वारंटाइन केन्द्र में  वाशरूम की सफाई कराने,   बहादुरपुर प्रखंड अतर्गत प्रा0 विद्यालय दक्षिण टोल, खैरा एवं म0 विद्यालय बेलयकूब  क्वारंटाइन केन्द्रों में अतिरिक्त चापाकल गाड़ने की आवश्यकता जताई गई। कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी को इस समस्या का निवारण करने का निदेश दिये जाने पर उन्होने तुरंत इस समस्या का समाधान करा देने का आश्वासन दिया है ।