-->

Breaking News

5 अपराधियों को लूट के रुपए एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी व हथियार के साथ गिरफ्तार व्यवसायी हत्या कांड का पढ़िए पूरी खुलासा

दिनाँक 20-05-2020 को सीतामढ़ी  शहर स्थित कोट बाजार के पास स्कूटी सवार अज्ञात तीन अपराधियों द्वारा शहर के साईकिल व्यवसायी प्रभाष हिसारिया से लूट पाट करने के क्रम में गोली मारकर हत्या करने से संबंधित सीतामढ़ी थाना कांड सं- 256/20 दिनाँक-20-05-20 धारा- 394/302 भा. द. वि. एवं 27(03) आर्मस् एक्ट के उदभेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त गठित टीम द्वारा आसूचना प्राप्त कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में घटना मे शामिल पाॅच अपराधियों को लूट के रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त स्कूटी एवं अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस कांड मे शीघ्र आरोप पत्र समर्पित कर स्पीडी ट्रायल किया जायेगा। 

गिरफ्तार_अपराधियों_का_नाम-#पता_निम्न_प्रकार_हैं:-
1) राहुल सिंह (35 वर्ष) पे. सुनील सिंह सा. ढेंग थाना-सुप्पी जिला सीतामढ़ी। 

2) उत्कर्ष कुमार उर्फ छोटू पि. स्व खोभारी सिंह उर्फ़ रविरंजन सिंह सा. ढेंग थाना-सुप्पी जिला सीतामढ़ी

3) रौशन सिंह पि. अनिल प्रसाद सिंह सा. माधोपुर बलुआ, थाना- मेजरगंज। 

4) सूरज कुमार पी. रंधीर शर्मा सा. मलीपुर पकरी थाना सीतामढ़ी। 

5) गौतम कुमार पि. रामविनोद सिंह सा. बदुरी, थाना-साहियारा जिला-सीतामढ़ी। 

बरामद_सामानों_की_विवरण_निम्न_प्रकार_हैं
1) लूट के 60500/- रुपये
2) एटिवा स्कूटी बिना नंबर प्लेट के। 
3) 7.65 mm का एक पिस्टल
4) घटना के बाद अपराधियों द्वारा भागने मे प्रयुक्त यामहा फ्रेज़र का एक मोटर साइकिल। 
5) एक लाल रंग का लुटा हुआ बैग 
6) मृतक का एक डायरी
7) मोबाइल-04


कोई टिप्पणी नहीं