2020/05/30

डीएम द्वारा समाहरणालय कैंपस से 25 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवानगी की गई

BIHAR-MUZAFFARPUR-चमकी को धमकी के लिए मुजफ्फरपुर तैयार है। इस स्लोगन को धरातल पर उतारने के मद्देनजर DM डॉ० चंद्रशेखर सिंह द्वारा समाहरणालय कैंपस से 25 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवानगी की गई ।इसके समानांतर 385 वाहनों को भी प्रखंडों से पंचायतों के लिए रवाना किया गया। इस तरह आज कुल 410 वाहनों को गांवों/टोलो में रवाना किया गया।सभी उक्त वाहनों द्वारा अगले 3 दिनों तक सभी गांव/टोलो  में सघन प्रचार- प्रसार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य माध्यमों से एईएस/चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ सघन जागरुकता गतिविधियों की कवायद की जा रही .सम्मलित प्रयास के माध्यम से  हम चमकी को मात देने में कामयाब होंगेl