2020/05/31

कल से देशभर में चलेंगी 200 स्‍पेशल ट्रेनें, जानें टाइम-टेबल और वो हर कुछ जो आप जानना चाहते हैं-200 list of train

भारत-NEW DELHI-कल से देशभर में चलेंगी 200 स्‍पेशल ट्रेनें, जानें टाइम-टेबल और वो हर कुछ जो आप जानना चाहते हैं।देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद आर्थिक स्थिति को पटरी में लाने के लिए सरकार की ओर से कई फैसले लिये जा चुके हैं. उसमें सबसे बड़ा फैसला है ट्रेनों को चलाना. 1 जनू से देशभर में 200 स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर टिकटों की बुकिंग पहले से ही जारी है. कोरोना संकट के बीच यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह पर जाने की सुविधाएं तो दी जा रही हैं, लेकिन यात्रा को लेकर रेलवे की ओर कई गाइडलाइन भी जारी किये गये हैं.।रेल यात्रियों के लिए दिशा-निर्देशट्रेनों में टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों के लिये दिशा निर्देश भी दिया गया।बुजुर्गों को यात्रा से बचने की सलाह भी दिया गया।

रेलवे की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिए भी कुछ गाइडलाइन जारी किया गया है. जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी यात्री अपने टिकटों के सत्यापन के बाद ही ट्रेन में चढ़ सकेंगे. इसके अलावा यात्रियों को 90 मिनट पहले ही स्‍टेशन पहुंचना होगा. स्‍टेशन में सभी यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की जाएगी. ट्रेन में वही यात्री सफर कर पायेंगे, जिनके पास कंफर्म टिकट होंगे. सभी यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप के रखना अनिवार्य है. यात्रियों को हमेशा मास्‍क पहने रखना होगा. ट्रेन में कंबल, चादर या तकिया नहीं मिलेगा. ट्रेन किराये में कैटरिंग शुल्‍क शामिल नहीं होगा.
200 list of train
200 list of train


रेलवे ने सभी विशेष ट्रेनों के लिये अग्रिम आरक्षण की अवधि को मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. इनमें 12 मई से राजधानी ट्रेन के मार्ग पर संचालित 15 जोड़ी ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी नयी ट्रेनें शामिल हैं.