रेलवे की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिए भी कुछ गाइडलाइन जारी किया गया है. जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी यात्री अपने टिकटों के सत्यापन के बाद ही ट्रेन में चढ़ सकेंगे. इसके अलावा यात्रियों को 90 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंचना होगा. स्टेशन में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. ट्रेन में वही यात्री सफर कर पायेंगे, जिनके पास कंफर्म टिकट होंगे. सभी यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप के रखना अनिवार्य है. यात्रियों को हमेशा मास्क पहने रखना होगा. ट्रेन में कंबल, चादर या तकिया नहीं मिलेगा. ट्रेन किराये में कैटरिंग शुल्क शामिल नहीं होगा.
रेलवे ने सभी विशेष ट्रेनों के लिये अग्रिम आरक्षण की अवधि को मौजूदा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. इनमें 12 मई से राजधानी ट्रेन के मार्ग पर संचालित 15 जोड़ी ट्रेनें और एक जून से चलने जा रहीं 100 जोड़ी नयी ट्रेनें शामिल हैं.
